बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्त के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 19.05.2021 को
थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 160/21धारा 307 भादवि के वांछित अभियुक्त दयाराम पुत्र रामचरण निवासी ग्राम चिन्जरी थाना वजीरगंज को मय 01 तमंचा 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 161/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 06 अभि0गण 1. रंजीत पुत्र जोरावर 2.अरविंद पुत्र सिंहराम 3.करणपाल पुत्र हरी सिंह 4.उदय पाल पुत्र त्रिभुवन 5.जयपाल पुत्र रामभरोसे 6.कुंवर सेन पुत्र पातीराम थाना वजीरगंज जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना बिसौली पुलिस द्वारा 1 नफर धूम सिंह पुत्र पितांबर निवासी ग्राम सिद्धपुर कैथौलीथाना बिसौली जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा 06 अभि0गण 1. ईशाकत पुत्र शौकत नि0ग्रा0 पडौलिया थाना कुवरगाँव बदायूँ थाना कुवरगाँव बदायूँ 2. सोनू पुत्र छोटे सिंह नि0 ग्रा0 इमलिया थाना कुवरगाँव बदायूँ 3. वीरपाल पुत्र श्यामलाल 4. लीलाधर पुत्र भोले 5. सत्यपाल पुत्र वद्रीप्रसाद 6. हरनन्दन पुत्र सेवाराम निवासीगण ग्राम अहरुईया थाना कुवरगाँव बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना उसावां पुलिस दवारा 02 अभि0गण 1. कृष्णपाल पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम बरकत गंज थाना उसावाँ 2. टिल्लन पुत्र राजवीर निवासी वार्ड नंबर 3 कस्बा व थाना उसावा बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना वजीरगंज पुलिस दवारा 02 अभि0गण 1. मोहित पाठक पुत्र सतीश पाठक 2.प्रमोद पाठक पुत्र मुरारी लाल निवासी ग्राम सरौरिया थाना वजीरगंज जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।