BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में लॉकडाउन के नियमों एवं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 14-04-2020 को थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- शकील पुत्र मैकू नि0 मौसमपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ 2- मुश्के हसन पुत्र इमाम बवश निवासी मौसमपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ को गिरफ्तारकिया गया । जिसके संबंध में स्थानीय थाना द्वारा मु0अ0सं0 84/2020 धारा 188/269 भादवि पंजीकृत कर उपरोक्त अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना वजीरगंज पुलिस दवारा 02 अभि0गण 1- जाने आलम पुत्र अकीक निवासी नई बस्ती कस्बा सैदपुर थाना वजीरगंज 2-. रईस पुत्र अजीज निवासी कस्बा व थाना इस्लामनगर बदायूं संबंधित मु0अ0सं0 133/ 20 धारा 3/5/8 सी एस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधिनियम को गिरफ्तार कर मा0 न्यायलय के समक्ष पेश किया गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना बिल्सी पुलिस दवारा 04 अभि0गण 1- प्रेमपाल पुत्र छत्रपाल जाटव 2- सन्तोष कुमार पुत्र प्रेमपाल जाटव 3- सुनील कुमार पुत्र प्रेमपाल जाटव 4- ब्रजेश कुमार पुत्र विजय सिंह नि0गण ग्राम दीननगर शेखपुर् थाना बिल्सी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


