बदायूं।पशुपालन विभाग की तहसील स्तरीय 5 टीम व वन विभाग की 4 टीम द्वारा संयुक्त रुप से आज मुर्गी व अन्य जंगली पक्षियों से ,मुर्गी फार्म एवं अन्य स्थान कुल 8 स्थानों से क्लोएकल 20, ओरोफैरिंजीयल 20, एवं सीरम सैंपल 2 तथा दातागंज सखानू व महिला चिकित्सालय से वन विभाग की टीम के सहयोग जंगली पक्षियों के 14 सैंपल कुल 58 सैंपल एकत्रित किए गए।दातागंज की टीम द्वारा 10 ,सदर की टीम द्वारा 48,
कुल 58 सैंपल एकत्रित किए गए। पशुपालन विभाग , वन विभाग अन्य विभागों द्वारा एक साथ समन्वय स्थापित कर बर्ड फ्लू से सुरक्षा से संबंधिति कार्यवाही की जा रही है । आज समस्त मुर्गा के मीट एवं अंडा विक्रेताओं को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अभिहित अधिकारी बदायूं के कक्ष में प्रशिक्षण दिया गया ।उनको बताया गया कि अपनी मीट की दुकान सैनिटाइज करें ,जिन कपड़े व जूते जो पहनकर मीट का विक्रय कर रहे हैं उनको दुकान में ही छोड़ कर घर जाएं, मीट विक्रय के समय पहनने वाले कपड़े अलग से रखें। किसी भी पक्षी के बर्ड फ्लू के लक्षण मिलने पर जैसे कि हरा दस्त आना, गले व आंख पर सूजन ,सांस लेने में तकलीफ व पक्षी खड़ा ना हो पाना , चलने में गिर जाना आदि लक्षण हो तो पशु चिकित्सक को सूचना दें फिलहाल जनपद में बर्ड फ्लू के कोई भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है। अंडा व मीट पकाकर खाएं पकाने पर बर्ड फ्लू का वायरस व अन्य वायरस खत्म हो जाते हैं अतः कच्चा अंडा कतई ना खाएं साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देकर यदि कहीं पर 5 या 5 से अधिक पक्षियों के मरने की सूचना मिलती है तब कंट्रोल रूम पर सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *