BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ

आज दिनाँक 24.12.019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा पुलिस लाइन सभागार में 38 पीएसी अलीगढ़ से 06 माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने आये रिक्रूट आरक्षीगण के साथ शुभकामनाओं सहित संवाद किया गया ।
समस्त रिक्रूट आरक्षीगण को उत्तर प्रदेश पुलिस की गरिमामयी छवि के विषय में अवगत कराते हुए खूब मेहनत व लगन से अपना प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अपने आचरण व व्यवहार से प्रदेश पुलिस की उज्ज्वल छवि बनाने के साथ सभी को प्रशिक्षण हेतु शुभकामनाएं दी गयी । गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण क्षेत्राधिकारी नगर व लाइन, प्रतिसार निरीक्षक तथा प्रभारी आरटीसी व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे । अवगत कराया गया कि पुलिस एक अनुशासित फोर्स है । आप सबको ट्रेनिंग के लिये इसलिये भेजा जाता है ताकि आप एक अच्छे पुलिस कर्मी बनें । आप जनता से अच्छा व्यवहार कर सकें, अच्छे से ट्रेनिंग करें अपने आउट डोर वर्क व इन्डोर वर्क के प्रति सचेत रहना, अपने उच्चाधिकारीगण व प्रशिक्षकों के साथ कुशल व्यवहार रखना सबका आदर व सम्मान करना किसी के आदेश की अवहेलना नहीं करना, आप सबसे यही आशा है कि आप जनपद बदायूं से अधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करें । सम्मेलन के उपरान्त सूक्ष्म जलपान कराया गया । तत्पश्चात क्षेत्राधिकारी लाइन को निर्देशित किया गया बिना अनुमति कोई भी रिक्रूट आरक्षी परिसर से बाहर नही जायेगा

