बदायूँ शिखर
बदायूं:अशोक कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व मे उत्कृष्ट सराहनीय ऑपरेशनल कार्य हेतु दिनांक 26-01-2009 को वीरता पुरस्कार, दिनांक 26-01-2015 को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा सम्मान पदक (इण्डियन पुलिस मेडल), दिनांक 26.01.2017 को प्रशंसा चिन्ह रजत (सिल्वर) तथा दिनांक 15-08-2018 को प्रशंसा चिन्ह स्वर्ण (गोल्ड) प्रदान किया जा चुका है तथा वर्तमान में जनपद बदायूं में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी को दिनांक 20.02.2019 से 30.06.2020 तक के किए गए उत्कृष्ट सराहनीय ऑपरेशनल कार्य करने के परिपेक्ष में दिनांक 15-08-2020 को श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 (डीजीपी) द्वारा प्रशंसा चिन्ह प्लेटिनम (हीरक) अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा । भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री अशोक कुमार त्रिपाठी को उनकी सराहनीय सेवा एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए पूर्व में प्रशंसा चिन्ह अन्य से सम्मानित किया जा चुका है ।