बदायूँ शिखर
बदायूँ: पुलिस लाइन सभागार मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर,क्षेत्राधिकारीगण तथा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व समस्त शाखा प्रभारियों के साथ प्रथम गोष्ठी की गयी । जिसमें सर्वप्रथम महोदय द्वारा आपस में सभी का परिचय कराया गया । गोष्ठी के दौरान समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया,वैश्विक महामारी कोरोना के सतर्क दृष्टि रखते हुए जनपद में आगामी त्योहारों पर किसी भी तरह की कोई नई परम्परा ना डाली जाये ।थानों पर पंजीकृत पोक्सो एक्ट एवं महिला सम्बन्धी अपराधों की विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण किया जाये अतिरिक्त संगीन मुकदमों के अनावरण व निस्तारण हेतु भी समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। थानों पर अकारण कोई माल मुकदमाती लम्बित न रखा जाये । सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले हर पीडित की समस्याओं को शालीनता पूर्वक सुने व निष्पक्षतापूर्ण निस्तारण करे जिससे जनता मे पुलिस की क्षवि का अच्छा प्रभाव पड़ेगा तथा जनता व पुलिस के बीच की दूरी कम हो । जनपद के समस्त थाना प्रभारी को वांछित अपराधी, पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने तथा गैंगस्टर, गुण्डा एक्ट, एनएसए, भूमाफिया व गौकशी की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया तथा झूठी सूचना देने वालों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाये एवं निर्दोषो को जेल न भेजा जाये यह अभियान लगातार निष्पक्षतापूर्वक चलते रहना चाहिये । घटनाओं का शीघ्र से शीघ्र अनावरण कर प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें । समस्त थाना प्रभारी को अपराध नियन्त्रण हेतु स्वयं गस्त करने तथा डयूटियॉ लगाने हेतु अवगत किया गया तथा ड्यूटियों पर लगे पुलिस कर्मियों को स्वयं चैक करेंगे । महिला संबंधी अपराधों के निरस्तारण में तत्परता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया । शहर के समस्त चौकी प्रभारियों को रात्रि गस्त करने के भी कडे आदेश दिये गये । सभी थाना कार्यालयों में भली-भांति रिकार्ड मेंटेन करने तथा विशेष तौर पर सभी थानों में सफाई रखे जाने हेतु निर्देश दिये गये ।
उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करना व अपराध नियन्त्रण करना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है । जिसका निर्वहन करने हेतु सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सर्तकता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया ।