बदायूं। आज दिनांक 05-03-2021 को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा बदायूं द्वारा परेड की सलामी ली गई, परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी दातागंज अम्बिका प्रसाद द्वारा किया गया । इस अवसर पर समस्त शाखा प्रभारी/डायल 112 व अन्य पुलिसकर्मी परेड में मौजूद रहे । सलामी के उपरान्त परेड का निरीक्षण किया गया । तदुपरान्त प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षीगण से रस्सा चढ़वाया गया तथा प्रशिक्षण संबंधित अन्य जानकारी दी गयी । परेड में मौजूद पुलिस कर्मियों की समस्याओं की जानकारी कर समाधान किया एवं कुछ समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया, परेड पश्चात पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया गया । कैण्टीन, रेडियो शाखा, क्वार्टर गार्द, स्टोर, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, बैरिक एवं भोजनालय का निरीक्षण कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने एवं ड्यूटी के दौरान समस्त कर्म0गण को बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हुये जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस लाइन परिसर में बनी विभिन्न शाखाओं/स्थानों का निरीक्षण किया गया एवं आवासीय परिसर की साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया ।