BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज दिनांक 01.11.2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना वजीरगंज, बिसौली व फैजगंज बैहटा का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए थाना फैजगंज बैहटा क्षेत्रांतर्गत ओरछी चौराहा पर यातायात/सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया ।
थाना वजीरगंज पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार व दिवसाधिकारी उ0नि0 सौरव यादव थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गये । कार्यलेख/जी0डी का कार्य हैड मोहर्रिर संजय कुमार तथा सीसीटीएनएस का कार्य कम्प्यूटर ऑपरेटर आलोक कुमार द्वारा किया जा रहा था । महिला हेल्प डेस्क पर म0कां0 36 डौली मौजूद एवं पहरा पर पी0आर0डी0 धर्मपाल सतर्क पाये गये ।
थाना बिसौली पर प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया व दिवसाधिकारी उ0नि0 अजय कुमार थाना कार्यालय पर जनसमस्याएं सुनते हुए पाये गये । कार्यलेख/जी0डी का कार्य कां0 क्लर्क 1037 नरेश कुमार तथा सीसीटीएनएस का कार्य कम्प्यूटर ऑपरेटर मो0 याकूब द्वारा किया जा रहा था । महिला हेल्प डेस्क पर म0कां0 729 ऊषा चौहान मौजूद एवं पहरा पर कां0 360 विकास कुमार सतर्क पाये गये । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी बिसौली राघवेन्द्र सिंह राठौर भी मौजूद रहे ।
थाना फैजगंज बैहटा पर प्रभारी निरीक्षक चेतराम वर्मा व दिवसाधिकारी उ0नि0 चिन्तामणि शर्मा थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गये । कार्यलेख व सीसीटीएनएस का कार्य कम्प्यूटर ऑपरेटर मितुल कुमार द्वारा किया जा रहा था । महिला हेल्प डेस्क पर म0कां0 76 आरती पटेल मौजूद एवं पहरा पर म0कां0 70 पूजा देवी सतर्क पायी गयी ।
सर्वप्रथम समस्त थाना परिसर का भ्रमण करते हुए पायी गयी कमियों को ठीक कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । थाना कार्यालय के अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, धार्मिक स्थल रजिस्टर, साम्प्रदायिक रजिस्टर इत्यादि का निरीक्षण करते हुए थाने पर चल रही लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी की गयी । नकबजनी, चोरी, लूट, डकैती, हत्या एवं महिला सम्बन्धी अपराध की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा लम्बे समय से वांछित व पुरुस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश दिये । आगामी त्यौहार ईद-ए-मिलादुन्नवी (बारावफात) एवं अयोध्या प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय के दृष्टिगत थाने पर सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक करते हुए शान्ति एवं सौहार्द का वातावरण बनाये रखे जाने हेतु अपील करें । अराजकता फैलाने वालो पर कड़ी दृष्टि बनाये रखें तथा थानाक्षेत्र में ड्यूटी पर सर्तकता बरतें व ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित करें कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरतें । ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वालों पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी ।