बदायूँ : एसएसपी बदायूँ के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित,वारंटी व शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को थाना बिसौली पुलिस द्वारा 03 आरोपित राजेश पुत्र हरस्वरूप, सौरव पुत्र दयाराम व ओम हरी पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम नागपुर नूरपुर थाना बिसौली जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया।
थाना उझानी पुलिस द्वारा कस्वा उझानी के ग्राम अल्लापुरभोगी में सुन्नत की रस्म को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आपस में मारपीट से दोनों पक्षों के चोटें आयी। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों के 07 आरोपितो बदन सिह पुत्र नौवत राम नि0 अल्लापुर भोगी थाना उझानी बदायूँ, भूकन पाल पुत्र रुपराम नि0 अल्लापुर भोगी थाना उझानी बदायूँ,रवेन्द्र पुत्र हेतराम नि0 अल्लापुर भोगी थाना उझानी बदायूँ, इन्तिजार पुत्र रहीम बक्स नि0 अल्लापुर भोगी थाना उझानी बदायूँ, नवी अहमद पुत्र हबीब नि0 अल्लापुर भोगी थाना उझानी बदायूँ, असलम पुत्र मुमताज नि0 अल्लापुर भोगी थाना उझानी बदायूँ ,मुमताज पुत्र रमीम बक्स नि0 अल्लापुर भोगी थाना उझानी बदायूँ , छोटू पण्डित पुत्र रमाशंकर वार्ड नं॰ 03 कछला थाना उझानी बदायूँ व वीरेश पुत्र भिखारी सैनी नि0 वार्ड नं0 – 03 कछला थाना उझानी बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना उझानी पर पंजीकृत मु.अ.सं. 540/21 धारा 354(D) /504 IPC व 3(2)5 ए एससी / एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त सिपट्टर सिह सोलंकी पुत्र स्व. श्री जगन्नाथ सिंह नि0 वार्ड नं. 5 मो0 अहिरटोला थाना उझानी बदायूँ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिसे आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।