बदायूं शिखर प्रतिनिधि
बदायूँ :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन में वारंटी/वांछित व अपराध / अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना दातागंज पुलिस द्वारा दिनांक 26.09.2021 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त 01. महेश कुमार सिंह पुत्र श्री नंदराम सिंह निवासी मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी थाना सिविल लाइन जनपद बदायूं को संबंधित मु0अ0सं0 370/21 धारा 420/467/468/471 भादवि को गिरफ्तार किया गया ।
*थाना फैजगंज बैहटा* पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी हरद्वारी पुत्र भीमसेन निवासी मुड़िया धुरेकी थाना फैजगंज बेहटा बदायूं वाद संख्या 1319/13 धारा 380/411 ipc को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*शान्ति व्यवस्था भंग कार्यवाही के अन्तर्गत थाना हजरतपुर* पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त नेक्सों पुत्र झब्बू सिंह निवासी ग्राम नगरिया खानू थाना हजरतपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में करते हुए सम्बन्धित को मा0 न्यायालय के सम़क्ष पेश किया गया ।