BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा
पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस का खौफ है कोरोनावायरस से संक्रमण से फैलने वाली बीमारी दुनियाभर में पैर पसार रही है दुनिया भर के लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाने के लिए बच रहे हैं और भारतीय परंपरा के अनुसार हाथ जोड़ नमस्कार करना शुरू कर दिया है ताकि किसी भी प्रकार से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके हाथ जोड़कर नमस्कार करने के अलावा भी भारतीय वैदिक परंपरा में हवन यज्ञ के बारे में उल्लेख किया गया है जिससे यज्ञ हवन करके संक्रमण के ख़तरे को कम किया जा सकता है हवन यज्ञ से पर्यावरण की शुद्धि होती है औऱ हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस का खात्मा होता है हवन यज्ञ से वातावरण ही नही तन और मन भी शुद्ध हो जाता है वही हमारे देश में आज वातावरण शुद्धि का वैज्ञानिक महाअभियान के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन लगने पर बदायूँ जिले के दातागंज क्षेत्र में जरूरत मदों की लगातार मदद कर रहे साधू संतो को सैनिटाइजर मास्क और साबुन मुहैया करा रहे पशु पक्षियों को खाना दाना पानी दे रहे नगर दातागंज के प्रतिष्ठित व्यापारी सुनील कुमार वर्मा ने वातावरण शुद्धि का वैज्ञानिक महा अभियान पर पूरे परिवार के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्ति , आस्था और श्रद्धा की त्रिवेणी में गोते लगाते हुए कोरोना से वचाव की प्रार्थना कर मंत्रों का उच्चारण करते हुए कोरोना भागाने के लिए शंखनाद कर हवन यज्ञ किया। वही सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि हवन यज्ञ हमारी सभ्यता का आधार है हवन यज्ञ किसी वैदिक कर्मकड़िय परंपरा नही वल्कि यह जल वायु व मिट्टी के शुद्धि करण में अहम भूमिका निभाता है। हवन एक भारतीय परंपरा मैं शुद्धीकरण का एक कर्मकांड है।