बदायूँ शिखर

बदायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में संगीन घटनाओं के शीघ्र अनावरण एवं अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 17/07/2020 को थाना उझानी पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण… दिनाँक 14.07.2020 को अंगद सिंह पुत्र स्व श्री कालीचरन निवासी ग्राम अल्लापुर चमारी थाना उझानी बदायूँ की गोली मालकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में मृतक अंगद सिंह उपरोक्त के भाई नन्हे उर्फ कुँवरपाल द्वारा अंगद की पत्नी सुमन ने अपने मौसेरे भाईयों 1. जसवीर, 2. पप्पू, 3. उमेश पुत्रगण प्रतापसिंह, 4. एक व्यक्ति अज्ञात नि0गण संजयनगर थाना वारादरी जनपद बरेली के साथ मिलकर षड़यन्त्र कर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु0अ0सं0 179/20 धारा 302/506/ 120B/34 भादवि पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी से एवं वादी मुकदमा मृतक के भाई से की गयी पूछताछ से यह तथ्य प्रकाश में आया कि नन्हे ने अपने पिता की मृत्यु के पश्चात उनकी तेरहवीं संस्कार में जो रुपये खर्च किये थे उन्हें नन्हे अपने भाई अंगद से 18,000/- रुपये माँगता था किन्तु मृतक अंगद सिंह नहीं दे रहा था तथा मृतक अंगद सिंह के हिस्से की जमीन उसका भाई नन्हे लेना चाहता था तथा मृतक की पत्नी को अपने कब्जे में करना चाहता था । इसी कारण उसने अपने भाई अंगद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी और मुकदमे में अंगद सिंह के ससुरालीजन व उसकी पत्नी को नामित कर दिया ताकि पत्नी पर दवाव बनाकर उसको अपने कब्जे में कर ले और मृतक का हिस्से की जमीन उसे आसानी से मिल जाये । साथ ही पिता के तेरहवीं संस्कार में जो रुपये खर्च हुआ था वह न देना पड़े । इसी कारण नन्हे उर्फ कुँवरपाल ने तमंचे से अपने भाई अंगद की दिनाँक 14.07.2020 को समय 07.00 बजे शाम अपने ट्यूबल पर गोली मारकर हत्या कर दी थी और सबूत नष्ट करने के उद्देश्य से मृतक के मोबाइल को एवं आलाकत्ल तमंचे को छुपा दिया था जिसे प्रकाश में आये अभियुक्त नन्हे उर्फ कुँवरपाल पुत्र स्व श्री कालीचरन निवासी ग्राम अल्लापुर चमारी थाना उझानी बदायूँ की निशादेही पर आलाकत्ल तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व मृतक का मोबाइल बरामद किया गया । बरामद तमंचा कारतूस के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 181/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, पेश करने के उपरान्त जेल भेज दिया गया ।
घटना का सफल अनावरण करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना उझानी पुलिस टीम को 10,000/- रुपये के नगद पुरुष्कार से पुरुष्कृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *