बदायूँ  : थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से चोरी की छ: मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं, जो बदायूँ व आसपास के जिलों से चोरी की गई थीं। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने वाहन चोरी का मुकदमा कायम कर लिया है।
थाना सिविल लाइन्स एसएचओ राजकुमार तिवारी, एसआई अशोक कुमार व एसआई राजदीप सिंह अपनी टीम के साथ मण्डी समिति चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोका तो उसके पास मोटरसाइकिल से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले। इस पर पुलिस उसे थाने ले आई। यहां पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम
कुलदीप यादव पुत्र विशेन्द्र पाल उर्फ कल्लू यादव निवासी फिरोजपुर इकलहरी, थाना सिविल लाइन,बदायूँ बताया। आरोपी ने कबूला कि बाइक चोरी की है।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने रात में पांच अन्य बाइकें भी बरामद कीं। सभी बाइकें चोरी की हैं।
बरामद मोटरसाइकिल
1. मोटर साइकिल संख्या यूपी 25एडब्लू1268 रायल एनफील्ड क्लासिक 350 रंग लाल चेसिस नं0 MEBJ3S5CODB2325 व इंजन न0 U3S5C0DB232590 अंकित है।
2. मोटर साइकिल टीवीएस विक्टर जिसका रजि न0 खुरचा हुआ है। जिसका चैसिस न0 MD625AF1841H93110 व इंजन न0 OF1H41245244  है जिसका चैसिस न0  E- CHALLAN  एप पर डालकर देखा गया तो इसका रजि न0-  यूपी 24 एके 4660 प्रदर्शित हुआ।
3. रजि न0 यूपी 25 टी 2630 हीरो होण्डा रंग जामनी मोडिफाइड जिसकी चेसिस न O2A20F44171 व इंजन न0  02A18E44246 है जिसको E-CHALLAN  एप पर डालकर देखा गया तो बजाज डिस्कवर ई0एस0 जिसका चैसिस न0  DSVBMB94700 व इन्जन न0 DSGBMB94768 प्रदर्शित हुआ  जिसका चैसिस न0 व इंजन न0 मेल नही खाते है।
4. मोटर साइकिल  हीरो होण्डा  पेशन प्रो रंग काला जिस पर रजि0न0 नही है चैसिस न0 व इंजन न0 भी मिटे हुए है।
5. मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर रंग लाल व काला जिस पर रजि न0 यूपी 25 एक्स1761 जिसका चैसिस न0 MBLJAO6EH8GK00311 तथा इंजन न0  JAO6EB8GK05301 लिखा है रजि न0 e-challan  एप डालकर चैक किया गया तो चैसिस न 06LASCO2334 तथा इंजन न0 06LASMO8721 प्रदर्शित हुआ  तथा मोटर साइकिल के चैसिस न0 MBLJAO6EH8GK00311 को E- CHALLAN एप पर   डालकर चैक किया गया तो रजि न0 DL13SC8240 प्रदर्शित हुआ।
6. मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पेशन प्रो रंग काला जिसका रजि0न0 स्पष्ट नही है  जिसका चैसिस न0 03E21C00497 तथा इंजन न0 03E21M00292 है जिसको E CHALLAN एप पर डालकर चैक किया तो रजि न0  यूपी 25 एन 5226 दर्शित हुआ तथा चैसिस न0 व इंजन न0 मेल खाते है।
बदायूँ के अलावा बरेली, शाहजहांपुर व नोएडा से चोरी किया गया था। यहां लाकर मोटरसाइकिल को बेचने का काम वह अपने संगठित गिरोह की मदद से करता है। कुछ सदस्यों के नाम भी आरोपी ने कबूले, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
आरोपित ने यह भी बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल  को देहाती इलाकों में पांच से छह हजार रुपये में बेच देते हैं। इससे पहले मोटरसाइकिल पर बदायूँ की ही किसी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट लगा देते है , और जिस मोटरसाइकिल के दस्तावेज उसके साथ रखे मिल जाते हैं वह दस हजार रुपये के उप्पर बेचते है। खबर लिखे जाने तक आरोपित को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *