बदायूँ शिखर
बदायूँ: 19 अगस्त। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को किचिन गार्डन विकसित कराए जाने हेतु निर्देशित किया है साथ ही विद्यालय परिसर में किचेन गार्डन विकसित किये जाने हेतु गतिविधियों हेतु समयावधि निर्धारित की गयी है। उन्होंने निर्देेश दिए है कि 30 जुलाई 2020 तक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से 400 विद्यालयों का चयन (पूर्व निर्देशानुसार), 05 अगस्त 2020 तक किचेन गार्डेन विकसित किये जाने हेतु मनरेगा के जे0ई0 द्वारा टेक्निकल स्टीमेट तैयार कर सक्षम स्तर पर अनुमोदन कराना, 10 अगस्त 2020 तक टेक्निकल स्टीमेट के सम्बन्ध में कार्यदायी व्यक्तियों का उन्मुखीकरण, 25 अगस्त 2020 तक ग्राम सचिव को जिम्मेदारी प्रदान करना कि प्रधानाध्यापक से समन्वय स्थापित कर कार्य को पूर्ण करायें। टेक्निकल स्टीमेट के अनुसार स्थानीय स्तर पर समस्त कार्य यथा-निराई, गडाई, बुआई/पौधे लगाना, सिंचाई आदि की व्यवस्था, कार्य पूर्ण होने के पश्चात् प्रत्येक 15 दिवस की अवधि में अध्यापक द्वारा नियमित अनुश्रवण तथा सक्सेज स्टोरीज का पे्ररणा पोर्टल पर अंकन करना होगा।