दातागंज के ब्लॉक परिसर में चार साल बेमिसाल कार्यक्रम में करोड़ों रुपये की दातागंज क्षेत्र वासियो को मिली सौगात
दातागंज- बदायूँ जिले की विधानसभा दातागंज 117 के विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने भाजपा सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर दातागंज विकास खंड कार्यालय के सभागार में एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक ठा० राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया रहे। कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी डॉ० ए०के० जादौन ने किया , कार्यक्रम में विधायक राजीव कुमार सिंह ने विधानसभा में किए गए कार्यों को विस्तार से बताते हुए कहा कि आज तक के विधानसभा के इतिहास में सर्वाधिक काम 4 साल में हमारी सरकार में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी विधानसभा 117 दातागंज में हुआ है, उन्होंने कहा पूर्व की सरकारें एवं उनके नुमाइंदों ने विधानसभा दातागंज में जो कार्य किए हैं उनकी अपेक्षा बीते 4 सालों में 50 गुना अधिक कार्य हुआ है दातागंज विधानसभा में विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है चाहें पुलों का निर्माण हो, चाहें स्कूलों का निर्माण हो , चाहें सड़कों का निर्माण हो , चाहें फैक्ट्री का निर्माण हो यहां किसानों की समस्या पर नजर रखते हुए फायर स्टेशन का निर्माण भी हमारे कार्यकाल में शुरू हुआ है चारों तरफ चौमुखी विकास बगैर जाति धर्म को देखते हुए पूरी विधानसभा 117 में किया है उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार जिसका नेतृत्व केंद्र में मोदी जी व प्रदेश में योगी जी कर रहे हैं जिनके कुशल निर्देशन में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 4 साल में ही दातागंज विधानसभा में इतिहास रच दिया है आगामी 1 साल में जनता को योजनाएं सरकार द्वारा लागू की गई है उनका शत-शत लाभ मिलेगा, पुलों के निर्माण से जहां आम आदमी की दिक्कत दूर होगी वहीं शिक्षा के लिए दूर क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा। वही हमारे क्षेत्र के युवकों को रोजगार भी मिलेगा आज भी उन्होंने विकासखंड दातागंज में पंचायत घर शौचालय सहित सैकड़ों योजनाओं के लिए शिलान्यास कर गति दी है आज दिन शनिवार को विकास खण्ड दातागंज के सभागार में 4 करोड़ 31 लाख 70 हजार रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया । विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने कहा है कि विधानसभा को उत्तर प्रदेश की नंबर वन विधानसभा बनाने का मेरा लक्ष्य है इसके लिए आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है हमारी विधानसभा पिछड़ी विधानसभा थी जो अब यूपी में विकास के मामले में अग्रणी बनती जा रही है इसमें सरकार के साथ-साथ आम जनमानस का भी सहयोग है लोगों ने मुझे चुन कर इस आशय से विधानसभा लखनऊ भेजा है कि मैं सर्वाधिक विकास करा सकूं इसके लिए मैं निरंतर प्रयासरत हूं वहीं उन्होंने स्थानीय स्तर के अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुसार विकास में निरंतर सहयोग करने की अपील की इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पारसनाथ मौर्य विकासखंड दातागंज के ग्राम पंचायत प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व भाजपा से जुड़े सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही विधायक राजीव कुमार सिंह के बड़े भाई समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ठा० विनय कुमार सिंह एडवोकेट ने अपने विधानसभा कार्यलय दातागंज में सुवह से जमकर जन समस्याओं को सुना साथ ही तत्काल उनका निस्तारण किया शेष समस्याओं को अधिकारियों से फ़ोन से वार्तालाप कर जल्द निस्तारण कर अवगत कराने को कहा।
*संवाददाता -अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*