दातागंज (बदायूँ) । दातागंज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आज ब्लाक दातागंज व समरेर में चल रहे नामाकंन व्यवस्था का आज प्रथम दिन अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) नरेन्द्र बहादुर सिंह , एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान, एसडीएम पारस नाथ मौर्य , पुलिस क्षेत्राधिकारी बल्देव सिंह के साथ पहुचं कर औचक निरीक्षण कर सम्बधित अधिकारियों को निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक नामाकंन प्रक्रिया पूर्ण करने के दिशा – निर्देश दिये। अपरजिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान के साथ ब्लाक परिसर दातागंज में बुधवार को पहुंच कर प्रधान पद ,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं वार्ड सदस्य के हो रहे नामाकंन का जायजा लिया साथ ही उन्होने चल रही नामाकंन प्रक्रिया का प्रत्येक काउटरं पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होने कहा अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है ,कि चुनाव शांतिपूर्वक व निष्पक्ष ढंग से कराये जाये, और अनावश्यक रूप से किसी को परेशान नहीं किया जाये , अगर कोई परेशान करने की शिकायत मिली, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी , किसी को वख्शा नहीं जायेगा , बल्कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी किसी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी , साथ ही उन्होने कहा कि नामाकंन स्थल पर कोरोना के नियमों का शत- प्रतिशत पालन किया जाये | जो भी प्रत्याशी व प्रस्तावक हो , उसे मास्क एवं सैनिटाइजर करके ही परिसर के अन्दर गेट से प्रवेश दिया जायेे। अनावश्यक परिसर में भीड़ न लगे | इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाये।
इसके बाद एडीएम व एसपीसिटी ,एसडीएम , सीओ का काफिला ब्लाक समरेर पहुचां । जहां चल रही नामाकंन व्यवस्था का निरीक्षण किया । वाहर खड़े विना मास्क लगाए लोगो को मास्क लगाने के निर्देश दिये एवं गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने को बोला किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी, इसके अलावा आई टी आई समरेर में बने स्ट्रांग रुम का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।इस दौरन सी ओ बलदेव सिंह के निर्देशन में कोतकाली प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, एस एस आई प्रमोद कुमार मय पुलिस के साथ मुस्तैदी से डटे रहे।