बच्चे इस देश का सुनहरा भविष्य – हरीश शाक्य
बदायूँ : सोमवार को प्रदेश में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ श्रावस्ती से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जिसका लाइव प्रसारण जगह जगह देखा गया। विकास खण्ड अम्बियापुर के गॉव खैरी में बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। और स्कूली बच्चों के साथ मिड्डे- मील का भोजन भी किया।
विधायक हरीश शक्य ने छात्र- छात्राओं एवं उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार निरंतर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल को बेहतर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। सभी विधालयों का सौंदर्यीकरण कराकर छात्र- छात्राओं को उपहार बतौर दिया है। योगी सरकार ने मुफ़्त ड्रेस, किताबें, मिड्डे मील देकर सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास को सार्थक किया है। उन्होंने छात्रों से कहा आप इस देश का भविष्य हो, आप पूरी लग्न और मेहनत से पढ़ाई करके आगे बढ़े, मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। इस मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित नीरज, मोहित उपाध्याय, रामगोपाल शाक्य, विष्णु दयाल, रामबहादुर, कौशल तोमर, अशोक गुप्ता सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।