बदायूँ (सू0वि0)। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए अवगत कराया है कि उनके विकास खण्ड के अन्तर्गत निवासरत ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें सहायक उपकरणों, तथा कृत्रिम हांथ/पैर की आवश्यकता है, तथा जिन्हें गत तीन वर्षों में उनकी आवश्यकता के अनुरूप कोई सहायक उपकरण प्राप्त नहीं हुआ है, ऐसे दिव्यांगजनों के चिन्हीकरण के लिए विकास खण्ड मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में इस्लामनगर में 12 जुलाई को, दहगवां में 13 जुलाई को, बिसौली में 14 जुलाई को, आसफपुर में 15 जुलाई को, सहसवान में 16 जुलाई को, अम्बियापुर में 17 जुलाई को, वजीरगंज में 19 जुलाई को, उझानी में 20 जुलाई को, कादरचैक में  22 जुलाई को, म्याऊॅं में 23 जुलाई को, उसांवा में 24 जुलाई को, दातागंज में 26 जुलाई को, समरेर में 27 जुलाई को, जगत में 28 जुलाई को, सलारपुर में 29 जुलाई को शिविर आयोजित किये जाएंगे।

शिविर में दिव्यांगजनों को पंजीकरण हेतु इन प्रपत्रों की फोटो प्रति लाना अनिवार्य होगा (दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एक फोटो) इन शिविरों के सम्बंध में ग्राम प्रधानों/ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम रोजगार सेवकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने के साथ ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के कार्मिकों के बैठने हेतु शिविर की तिथि को हाॅल आरक्षित कराते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *