BUDAUN SHIKHAR
बदायूँः 20 अक्टूबर

जनपद में विगत तीन वर्षों में जिला पूर्ति विभाग द्वारा  उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीबों को कुल 278853 गैस कनेक्शन निर्गत किए गए है। विभाग द्वारा गरीबों को ग्रामीण क्षेत्र में अंत्योदय योजना के अंतर्गत 36687 एवं पीएचएच योजना में 363864 कुल 400551 गुणवत्तापूर्ण राशन कार्ड खाद एवं रसद विभाग द्वारा प्राप्त हुए थे जिनका वितरण विभाग द्वारा कराया जा चुका है। शहरी क्षेत्र हेतु अंत्योदय योजना के 5979 एवं पीएचएस योजना के 72748 कुल 78727 गुणवत्ता पूर्वक राशन कार्ड वितरण कराया जा चुका है। जनपद में गरीबों को राशन निर्धारित मात्रा में सरकारी उचित दर दुकानों द्वारा वितरण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *