बदायूँ : जिला विज्ञान क्लब बदायूं, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान महोत्सव का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलारपुर बदायूं में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई बदायूं के प्रधानाचार्य इंजीनियर राजीव कुमार ने की । जिला उद्योग केंद्र बदायूं की उपायुक्त जैस्मिन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही । मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए जैसमिन ने कहा कि विज्ञान के कार्यक्रमों में उन्हें प्रारंभ से ही शौक रहा है और विज्ञान ने ही मनुष्य के जीवन को सुखी बनाया है l विद्यार्थियों के लिए जिला विज्ञान क्लब के कार्यक्रम बहुत ही लाभकारी और उज्जवल भविष्य को बनाने में सहयोगी रहेंगेl अधिक से अधिक विद्यार्थियों को विज्ञान व वैज्ञानिक कार्यक्रमों से जुड़ना चाहिए । जनपद बदायूं में जिला विज्ञान क्लब के कार्यक्रम बहुत ही अच्छे तरीके से संपन्न हो रहे हैं इसके लिए क्लब की अध्यक्ष जिलाधिकारी, उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं समन्वयक विवेक जौहरी का विशेष योगदान है । कार्यक्रम में आईटीआई बदायूं आईटीआई दातागंज आईटीआई बिल्सी केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं ,पुलिस मॉडर्न स्कूल बदायूं ,श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बदायूं ,नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज बदायूं के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर और इन्नोवेटिव विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए , जिसकी मुख्य अतिथि महोदय ने अत्याधिक प्रशंसा की और प्रतिभागियों को बताया अधिक से अधिक मानव को सुविधाएं प्रदान करने वाली और कल्याणकारी युक्तियां विज्ञान के द्वारा ही प्राप्त की जा सकती है इसलिए इन्नोवेशन पर अधिक फोकस किया जाना चाहिए lविद्यार्थियों ने बहुत ही ज्ञानवर्धक एवं रोचक वैज्ञानिक व्याख्यान भी प्रस्तुत किए lविज्ञान क्लब के समन्वयक विवेक जौहरी ने बताया 28 फरवरी 1928 को सुप्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकटरमन ने रमन प्रभाव की व्याख्या की थी l इस महत्वपूर्ण खोज एवं व्याख्या के कारण उनके सम्मान में प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है ,कतिपय कारणों से जिला विज्ञान क्लब बदायूं द्वारा इस कार्यक्रम को मनाने में कुछ विलंब हो गया l विवेक जौहरी ने स्पेक्ट्रम की व्याख्या की और विद्युत चुंबकीय किरणों के बारे में भी प्रकाश डाला। इसके पूर्व समन्वयक विवेक जौहरी ने सामूहिक रूप से विज्ञान शपथ का कार्यक्रम भी संपन्न करवाया । कार्यक्रम का सफल संचालन कार्य देशक ओम प्रकाश यादव ने किया । इस अवसर पर वेद प्रिय आर्य प्रधानाचार्य आईटीआई दातागंज, श्रवण कुमार शुक्ला कार्य देशक दातागंज नरेंद्र कुमार प्रवक्ता आईटीआई बदायूं ,श्रीमती अंजना शर्मा प्रवक्ता आईटीआई बदायूं ,शैलेंद्र बत्रा प्रधानाचार्य पुलिस मॉडर्न स्कूल बदायूं समाजसेवी इंजीनियर अमन मयंक शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेl इस अवसर पर अवनीश कुमार ,रविंद्र सिंह, अखिलेश कुमार ,नीति सक्सेना, अनंता इस्लाम ,राजू सोनम ललिता कुमारी रोशनी, विकास कुमार, जरीन अल्वी ,रोशनी सैफी ,रुखसार, विजय, मनु पटेल, मुनव्वर अली द्वारा विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए गए इन सभी को जिला विज्ञान क्लब की ओर से पुरस्कृत किया गया इसके अतिरिक्त वैज्ञानिक व्याख्यान में 3 दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिन्हें जिला विज्ञान क्लब की ओर से सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में आयोजक जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक विवेक जौहरी ने मुख्य अतिथि महोदय कार्यक्रम अध्यक्ष कार्यक्रम संचालक सभी सहयोगियों एवं सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी और बताया कल दिनांक 26 मार्च 2022 को ए पी एस इंटरनेशनल उझानी बदायूं में अंधविश्वासों के विरुद्ध जागरण एवं वैज्ञानिक व्याख्यान संपन्न कराए जाएंगे जिसमें जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते है इस कार्यक्रम में बाहर से एक वैज्ञानिक विभिन्न चमत्कार प्रदर्शित करके उनकी वैज्ञानिक व्याख्या करेंगे विद्यार्थी विज्ञान मॉडल विज्ञान पोस्टर विज्ञान स्लोगन प्रस्तुत कर सकते हैं प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब की ओर से पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *