बदायूँ : जिलाधिकारी दीपा रंजन ने ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब के सौन्दर्यीकरण, खेल मैदान, पुस्तकालय, पंचायत भवन, किचन शेड, खाद के गड्ढ़े कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कार्य किया जा रहा है वह वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रत्येक दशा में पूर्ण हो जाना चाहिए अन्यथा संबंधित खंड विकास अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। बुधवार को डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल विहारी बाजपेई सभागार में एसडीएम, पीडी डीआरडीए, डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारियों सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि चुनाव प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है अधिकारी विकास कार्यों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अगली वित्तीय वर्ष के लिए प्रत्येक गांव में खेल के मैदान, पुस्तकालय, खाद के गड्ढ़े एवं तालाबों के लिए स्थान चिन्हित कर कार्य योजना तैयार करें जिससे गांव में विकास कार्य तेजी से कराए जा सके। उन्होंने कहा कि गांव के निकट ऐसे तालाब जिसमें गांव का गन्दा पानी न जाता हो उनको आदर्श तालाब के रूप में सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर पंचायत भवन पूर्ण हो गये हैं उनको सक्रीय किये जाएं। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।