बदायूँ: सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी उझानी गजेन्द्र सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मी उ0नि0 नबाब सिंह कुशवाहा और म0मुख्य आरक्षी सरिता देवी थाना उझानी जनपद बदायूँ को बधाई दी गयी। सर्वप्रथम सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को पुष्पमाला पहनाकर उपहार दिये गये
साथ ही विदाई समारोह में उपस्थित सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की भी सराहना की गई.तत्पश्चात उनके जीवन के स्वस्थ्य, सुखमय, मंगलमय एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी गयी ।