BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
विद्या भारती के तत्वावधान में मनाया गया पॉचवा अंतरराष्टीय योग दिवस स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ राष्ट्र की पहचान…. पाठक आचार्य परिवार के साथ ही नगर के लोगों ने भी किया योगासन का अभ्यास. मीरा चौकी स्थित श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज पांचवां अंतरराष्ट्रिय योग दिवस समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं विभाग के कुटुंब प्रबोधन प्रमुख ,योगाचार्य सर्वेश पाठक ने योग की महिमा का वर्णन करते हुए कहा, योग का अर्थ है जोड़ना. आत्मा को परमात्मा से मिलाता है योग. योग करने से शरीर स्वस्थ रखने के साथ ही मन को प्रसन्न रख सकते हैं. श्री पाठक ने कहा, स्वस्थ मनुष्य ही स्वस्थ राष्ट्र की पहचान है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा के माध्यम से देशभक्त चरित्रवान नागरिकों का निर्माण कर रहा है. योगाचार्य सर्वेश पाठक ने योग की विभिन्न क्रियाओं को सहजरूप से कराया. आचार्य निरंजन कुमार ने सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया तथा इससे होने वाले लाभों की जानकारी दी. कार्यक्रम का शुभारंभ परम पवित्र भगवा ध्वज के आरोहण के साथ तथा समापन संघ की प्रार्थना के साथ हुआ. इस मौके पर कालिका प्रसाद गंगवार, अम्रत पाल सिंह, डॉ. आर. पी. शर्मा, ललित पाल सिंह, देवदत्त शर्मा, राज कुमार सिंह सेंगर, अशोक वैश्य, चंद्र पाल सिंह, ओम प्रकाश वैश्य, राम प्रकाश गुप्ता, कमलेश कुमार राजीव गंगवार, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.