• श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में उसहैत चेयरमैन सेनरा वैश्य ने रोपे पौधे

  •  प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दो वृक्ष लगाने चाहिए,

  •  पर्यावरण की रक्षा हम सबका दायित्व,— सेनरा

बदायूं : मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज पर्यावरण को समर्पित उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्व हरेला को मनाया गया। वक्ताओं ने पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखने के लिए कम से कम 2 पौधे लगाने का आह्वान किया। विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया।

विद्यालय की पूर्व छात्रा उसहैत चेयरमैन सेनरा वैश्य ने बताया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचारक हरीश रौतेला की प्रेरणा से सन दो हजार अट्ठारह से पर्यावरण को समर्पित उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्व हरेला प्रतिवर्ष 16 से 23 जुलाई के मध्य छाया देने वाले, फल, फूल, और औषधि देने वाले पौधों को उचित स्थानों पर रोपण करा कर पर्यावरण को शुद्ध, स्वच्छ बनाने का कार्य जन सहयोग से कर रही हैं। विगत वर्षों में 11- 11 हजार पौधों का रोपण किया गया।

सैनरा वैश्य ने कहा , पर्यावरण की रक्षा करना हम सबका नैतिक दायित्व है।

पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष जवाहर रस्तोगी ने कहा, प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 2 पौधे लगाकर उनका पालन पोषण करना चाहिए।

बच्चों के जन्मदिन तथा वैवाहिक वर्षगांठ पर भी हम सब संकल्प लेकर 2-2 पौधे अवश्य लगाएं और उनकी देखभाल भी करें।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रमोद कुमार, जवाहर रस्तोगी, ओम प्रकाश वैश्य, आलोक रस्तोगी, मुनीष अग्रवाल, पूर्व छात्र परिषद जिला संयोजक नवीन माहेश्वरी, गोल्डी गुप्ता, सेनरा वैश्य नै विद्यालय प्रांगण में अशोक, आंवला, तुलसी, आदि के पौधे रोपे।

अतिथि परिचय प्रधानाचार्य कालिकाप्रसाद गंगवार ने तथा संचालन पूर्व छात्र परिषद प्रमुख आचार्य राजकुमार सिंह सेंगर ने कराया।

इस मौके पर आगंतुक सभी पूर्व छात्रो को उसहैत चेयरमैन सेनरा वैश्य ने पौधे भेंट किए।

इस अवसर पर डॉक्टर सुशील गुप्ता, शिवम वैश्य, सुनील गुप्ता, शिवम देवल, दीपक मिश्रा, अयोध्या प्रसाद गंगवार,राजकुमार सिंह सेंगर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *