बदायूँ शिखर
संवाददाता – अभिषेक वर्मा
दातागंज, बदायूँ:नगर दातागंज का विद्युत विभाग फेल साबित हो रहा विद्युत विभाग की नगर दातागंज व क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है जिससे लोगों में त्राहि त्राहि मची हुई है बच्चे व बुजुर्ग बेहाल है लोगों में काफ़ी आक्रोश है नगर पालिका परिसद व भारतीय स्टेट बैंक के बीच लगभग बीस मीटर दूरी पर जर्जर विद्युत तारों का जाल फैला हुआ है जिससे आपस में तारों के टकराने पर समय-समय पर स्पार्किंग होती रहती है अगर समय रहते तारों को न बदला गया तो कोई भी बड़ा भीषण हादसा हो सकता है वही पूर्व में कुछ दिन पहले दातागंज तहसील के ग्राम कमां में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते जर्जर तार टूट कर लोगों पर गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु दो लोग गंभीर रूप से झुलस कर घायल होने का हादशा हो चुका है। ज्ञात रहे दातागंज नगर में कोरोना संक्रमित मरीज निकलने से लगभग पूरे नगर में हॉटस्पॉट लगा हुआ है लोग घरों में कैद हैं भीषण गर्मी के चलते आग बरस रही है विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लोग विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कोसते नजर आ रहे हैं वही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में में चल रही विद्युत विभाग की मनमानी के कारण जो जनता काफी परेशानी महसूस कर रही है उसको देखते हुए क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने आज दिन मंगलवार को कड़े तेवर अपनाते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेताया है कि वैसे भी कोरोना वायरस की महामारी के कारण जनता काफी परेशान व अपने घरों पर है लेकिन कुछ समय से विद्युत व्यवस्था चरमराने लगी है जिससे आम जनता काफी परेशानी महसूस कर लगातार शिकायतें कर रही है इस समय अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से किसान धान की रोपाई के लिए परेशान है और नगर की जनता भी घर में भीषण गर्मी पड़ने की वजह से कराह रही है किन्तु विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से हमारे क्षेत्र की चल रही अच्छी विद्युत व्यवस्था कुछ दिनों से बहुत खराब व लो वोल्टेज व बिजली बार बार आना जाना की समस्या पैदा हो गई है हमारी जनता द्वारा शिकायतें करने पर भी कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आने पर आज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कठोर रवैया अपनाते हुए कहा कि अगर शीघ्र इस व्यवस्था से संबंधित विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने सुधार नहीं किया तो उन्हें उनकी जवाबदेही तय करा कर दोषियों के विरुद्ध शासन से बड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।