बदायूं समाचार
सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह के आश्वासन के बाद विद्युत संविदा कर्मचारियों की हड़ताल तो समाप्त हो गई लेकिन उनके द्वारा कार्यदाई संस्था मैसर्स ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड विनीत खंड गोमती नगर लखनऊ को ब्लैक लिस्टेड करने हेतु अधीक्षण अभियंता विद्युत दीपक कुमार को मौखिक रूप से निर्देशित किया गया था कि पत्र की प्रतिलिपि संघ पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई जाए
लेकिन अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए अभी तक पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया वही संघ पदाधिकारियों के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं को पत्र देकर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंताओं द्वारा दिनांक 27 सितंबर को दी गई तहरीर पर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है से अवगत कराते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है इस दौरान हर्षवर्धन, हरीश चंद्र यादव, प्रेमपाल प्रजापति, राकेश कुमार सागर, धीरेंद्र कुमार सिंह,अनुज कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
