जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
उझानी (बदायूँ) बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने शुक्रवार को नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के उझानी ब्लॉक के ग्राम किनापुर, कुड़ा नरसिंहपुर, हजरतगंज, अथैया, फूलपुर और पीरनगर में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
विधायक हरीश शाक्य ने सम्बोधित करते हुए कहा पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के संकल्प एवं अवधारणा को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैंने जो चुनाव में जनता से वादे किए थे उनको शत प्रतिशत पूरा करके जनता के बीच जाकर रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करूँगा। योगी सरकार में माफिया- गुंडो, भूमाफिया के घर बुल्डोजर चल रहा है। सीएम योगी ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है। यूपी की जनता खुशहाली महसूस कर रही है। योगी सरकार का गॉव- गॉव तक चहुमुखी विकास का पहिया दौड़ रहा है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल शाक्य, सत्यवीर सिंह, अजय तोम,र ग्रीशपाल सिंह, जेपी सोलंकी, सुखपाल वर्मा, श्याम सिंह कश्यप, सुनील शाक्य, तेजपाल सिंह, चरन सिंह, सूरतराम, देवप्रसाद मौर्य, सुनील पाल, सोनू शर्मा, पातीराम, खुशीराम, देव कुमार व राजेंद्र पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।