BUDAUN SHIKHAR

दातागंज (बदायूँ)

रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा


तहसील दातागंज के ग्राम नगरिया खनू गांव के पास रामगंगा नदी बहती हैं रामगंगा नदी पार करने के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी रामगंगा के पार आधा दर्जन से ज्यादा गांव है जो तहसील दातागंज जिला मुख्यालय बदायूँ में आने के लिए लोगो को काफी परेशानी का सामना करके रामगंगा पार आना होता था। वही बारिश के मौसम में रामगंगा में पानी बढ़ जाने से रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता था। जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती थी गंगापार किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन है जिसे आवारा पशु बर्बाद कर देते थे क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने काफी प्रयास से पहले यहां पीपे का पुल स्वीकृत करवाया था। जिससे क्षेत्रवासियों को बहुत ही राहत मिली। साथ ही अब विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने सतत प्रयास से रामगंगा नगरिया खनू में पक्का पुल स्वीकृत करवाया है साथ ही पुल निर्माण के लिए विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने शासन से 46 करोड़ 81 लाख रुपए का बजट स्वीकृत कराकर पहली किस्त जारी करा दी है पुल बनाने के लिए कार्यदायी संस्था सेतु निगम के इंजीनियरों ने नगरिया खनू पहुंचकर मौके पर जायजा लेते हुए विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया से वार्तालाप की। वही विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के प्रयासों से पक्के पुल की मिली मंजूरी से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *