संवाददाता – अभिषेक वर्मा
दातागंज ,बदायूँ: आज विकासखंड दातागंज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोरोना वायरस महामारी कोविड-19 के चलते विधानसभा दातागंज 117 के लोकप्रिय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज के अंर्तगत प्रत्येक ग्राम पंचायत की आशाओं को एक हजार सात सौ मलेरिया किटें बोरी ब्लीचिंग पाउडर , साठ पल्स ऑक्सीमीटर मशीन , साठ टेंपरेचर थर्मामीटर मशीन , मलेरिया किटें ,छः मॉर्टिन की पेटियां आदि। वही मलेरिया पॉजिटिव मरीज निकलने वाले ग्राम भटौली में नौ पेटियां मार्टिन , मलेरिया किटे , साथ ही कुड़े ग्राम में छः पेटियां मार्टिन व मलेरिया किटे ग्राम प्रधान एवं आशाओं को सौंपी गई। वही क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया का विकास पुरुष होने के साथ-साथ लोकप्रिय होना क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने एवं जनता की सेवा में रात दिन लगा होना है। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बी.डी.ओ , एडीओ पंचायत चरण सिंह, चिकित्सा अधीक्षक दातागंज देवेंद्र कुमार सहित आशाएं एवं प्रधान मौजूद रहे।