बदायूँ शिखर
दातागंज- देश के पूर्व प्रधानमंत्री देशरत्न अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर लोकप्रिय विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें याद कर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित कर अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान विधायक राजीव कुमार सिंह ने अपने भाजपा कार्यकर्ताओं को अटलजी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने को कहा। आप को बता दे कि दातागंज में में स्थित भाजपा कार्यालय में अटलजी की पुण्यतिथि समारोह मनाई गई। पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश के ही नहीं बल्कि विश्व के सर्वमान्य, सर्वप्रिय नेता थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए कई योजनाएं चलाईं। उनके अटल इरादे परमाणु बम का परीक्षण तथा कारगिल युद्ध में देखने को मिला। अटल जी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से देश के सभी गांवों को सड़क से जोड़ने की शुरुआत की थी।अटल जी अपने जीवन काल में कभी भी किसी क्षेत्र में पीछे नहीं रहे। उनका मानना था कि देश से बड़ा हमारे लिए कुछ नहीं होता। देश हित में अपने प्राणों की आहुति देना पड़े तो भी हमें पीछे नहीं रहना चाहिए। पुण्यतिथि समारोह के बाद विधायक राजीव कुमार सिंह ने कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनी और तत्काल समस्याओं का निदान किया। साथ ही सभी फरियादियों को मास्क व सैनिटाइजर , फल आदि वितरित किए। इस कार्यक्रम में विजय कुमार सिंह उर्फ पालू भैया , नेकपाल कश्यप एडवोकेट , विनोद अग्रवाल, देवेश तोमर , अगरवीर गुर्जर , दिनेश गुप्ता, श्री निवास सैनी,अंशुल सागर, ठा० रिशु सिंह , तेजपाल सागर,माखन सिंह, धर्मेन्द्र कश्यप , वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता प्रेमपाल सिंह तोमर, शेखर सक्सेना , प्रदीप चौहान सहित काफी लोग मौजूद रहे। वही इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।