बदायूँ शिखर
संवाददाता- अभिषेक वर्मा
दातागंज: के विकास खण्ड में आज किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह को विधुत विभाग के खिलाफ ज्ञापन सौंपा उन्होंने बताया कि दातागंज नगर में गरीबों को रहने के लिये काशीराम कालोनी बनाई गई थी जिसमे गरीव परिवारों को रहने के लिए कमरे दिए गए थे उन्हीं कमरों में पानी और लाईट की भी सरकार द्वारा व्यवस्था की गई थी वही लॉक डाउन के चलते सभी पूरी कालोनी के लोग बिल जमा नही कर पाए जिससे विधुत के अधिकारियों ने पूरी कालोनी की लाईट को काट दिया वही किसान यूनियन के जिला प्रभारी राशिद अल्वी ने बताया कि उस कालोनी में रह रहे बूढे बीमार और वच्चो का गर्मी की वजह से बुरा हाल है तो वही तहसीलदार ने सभी को आश्वासन दिया कि शाम तक आप लोगों की लाईट को सुचारू रूप से चालू कर दिया जायेगा ।