BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज थाना बिनावर पुलिस द्वारा अभियुक्त रूपेश उर्फ कर्ण पुत्र कृष्णपाल एवं कुमार सेन पुत्र जगदीश निवासी गांव विजय नगला थाना बिनावर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना बिनावर पर मु0अ0सं0 67 / 20 धारा 188/ 269 आईपीसी पंजीकृत करते हुए अभियुक्त गणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।