BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में लॉकडाउन के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान आज दिनांक 26.03.2020 को थाना बिनावर पुलिस द्वारा बडी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से करीब 18 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की गयी । बरेली की तरफ से आ रहा ट्रक मलगांव फाटक पर पुलिस चैकिंग को देखकर करीब 500 मीटर पहले ही रुक गया जिसमें से 02 व्यक्ति ट्रक छोड़कर खेतों की तरफ भाग निकलें जिनका पुलिस टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु अधिक दूरी व जंगल होने के कारण भागने में सफल रहे । टाटा ट्रक नं0 PB30D 5090 जिस पर डाक पार्सल लिखा हुआ था, को चैक किया गया जिसमें कुल 600 पेटी (28,800 क्वार्टर) अवैध अग्रेंजी शराब बरामद हुई । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 52/20 धारा 420 भादवि व 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
विवरण बरामदगी- 1. कुल 600 पेटी (28,800 क्वार्टर) अवैध अग्रेंजी शराब (कीमत करीब 18 लाख रुपये), 2. डाक पार्सल लिखा हुआ टाटा ट्रक नं0 PB30D 5090 ।