BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 30.10.2019 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कुल 08 व्यक्तियों 1. परवेज अली पुत्र शमशाद अली निवासी मोहल्ला चौधरी सराय थाना कोतवाली बदायूं, 2. जमशेद अली पुत्र शमशाद अली निवासी मोहल्ला चौधरी सराय थाना कोतवाली बदायूं, 3. शकील पुत्र छोटे खान निवासी मोहल्ला मौलवी टोला थाना कोतवाली बदायूं, 4. मुन्ने पुत्र खुदाबख्श मोहल्ला खेड़ा थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर, 5. नत्थू पुत्र गज्जू निवासी मोहल्ला लालपुर नाहर का सराय नई बस्ती थाना कोतवाली बदायूं, 6. इरफान पुत्र शुबराती निवासी मोहल्ला चौधरी सराय थाना कोतवाली बदायूं, 7. रोहतास सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी बरखेड़ा थाना बिनावर जिला बदायूं, 8. ओमपाल पुत्र रामलाल निवासी सोबरनपुर थाना सिविल लाइन बदायूं एवं थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 1. शिवकुमार पुत्र टेकचंद नि0 ग्राम लेहरा लाडपुर थाना वजीरगंज, 2. हिरदेश पुत्र गंगा लहरी नि0 रहरिया थाना वजीरगंज जनप बदायूं को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।