BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में लॉकडाउन के नियमों एवं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 22.04.2020 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कुल 27 व्यक्तियों 1. मो0 आबिद पुत्र अच्चन खां नि0 जामा मस्जिद चौक थाना कोतवाली बदायूं, 2. मंसुख पुत्र धर्म सिंह नि0 नौशेरा थाना सिविल लाइन बदायूं, 3. प्रखर अग्रवाल पुत्र अनिल कुमार नि0 अस्पताल के पास थाना कोतवाल बदायूं, 4. तरवैस खान पुत्र मटरू खान नि0 मो0 ब्राह्मपुर थाना कोतवाली बदायूं, 5. साहिद पुत्र मुस्ताफ कुरैसी नि0 मो0 खण्डसारी थाना कोतवाली बदायूं, 6. कमल पुत्र विनोद नि0 मो0 मीराजी चौकी थाना कोतवाली बदायूं, 7. उमेश पुत्र ब्रज किशोर नि0 लोची नगला थाना कोतवाली बदायूं, 8. अमन गुप्ता पुत्र अनिल कुमार नि0 मो0 सैय्यद बाडा थाना कोतवाली बदायूं, 9. सागर पुत्र राजीव नि0 भरत मिलाप गली थाना कोतवाली बदायूं, 10. ललन पुत्र इत्यमुद्दीन नि0 मो0 लोची नगला थाना कोतवाली बदायूं, 11. मो0 अहमद पुत्र जहूर अहमद, 12. गुलजार पुत्र तौफीक, 13. साविर पुत्र सादीक, 14. सुफियान पुत्र अजमेरी, 15. सोनू पुत्र नवी हसन, 16. सोहिल पुत्र शकील, 17. सरताज पुत्र अफजाल, 18. इकरार पुत्र अफजाल, 19. नाजिम पुत्र रहीश, 20. मजहर हुसैन पुत्र मुन्ने, 21. शारिक पुत्र गुलाम वारिस समस्त नि0गण मो0 ऊपरपारा थाना कोतवाली बदायूं, 22. सलीम पुत्र सुक्का नि0 कौआ टोला थाना कोतवाली बदायूं, 23. सुमित पुत्र संजीव शर्मा, 24. अब्दुल उर्फ अकरम पुत्र अब्दुल साहिद नि0गण लालपुल थाना कोतवाली बदायूं, 25. बबलू उर्फ रहीश खां पुत्र हनीफ खां नि0 नाहर खां सराय थाना कोतवाली बदायूं, 26. फारुख पुत्र इकबाल नि0 नाहर खां सराय थाना कोतवाली बदायूं, 27. शकील पुत्र असगर नि0 सिरसौली थाना उझानी जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 106/20 व मु0अ0सं0 107/20 धारा 188/269 भादवि पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 22 व्यक्तियों 1. रामकिशोर पुत्र रमेश कश्यप नि0 खेडा थाना भमौरा जनपद बरेली, 2. अनिल पुत्र रविन्द्र नि0 जिनौरा थाना बिल्सी, 3. राकेश पुत्र नन्दलाल नि0 शेरगंज थाना बिनावर, 4. हरस्वरूप पुत्र लेखराज नि0 वधा थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद, 5. सोनू सिंह पुत्र कृपाल सिंह नि0 बदायूं, 6. राजीव कुमार पुत्र नेत्रपाल नि0 नयागांव लाफली फाजलपुर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद, 7. रामबाबू पुत्र बनवारी लाल नि0 देवचरा थाना भमौरा जनपद बरेली, 8. सत्यम पुत्र योगेश कुमार, 9. उमेश कुमार पुत्र रामस्वरूप नि0गण शहजादनगर कस्बा व थाना बिल्सी, 10. पदम कुमार पुत्र ओमकार नि0 पुसगंवा थाना बिल्सी, 11. अरुण कुमार पुत्र रामदास गुप्ता, 12. योगेश कुमार पुत्र वासुदेव प्रसाद नि0गण शहजादनगर थाना बिल्सी, 13. अशोक कुमार पुत्र उदयवीर सिंह नि0 वार्ड नं0 6 कस्बा व थाना वजीरगंज, 14. लालाराम पुत्र चन्द्रपाल नि0 वनकोटा थाना वजीरगंज, 15. छिव्वू पुत्र असमेरी नि0 हतरा थाना वजीरगंज, 16. ओमकार पुत्र रनवीर नि0 नि0 पुसगंवा थाना बिल्सी, 17. विधाराम पुत्र हेमराज नि0 चकोलर थाना कुंवरगांव, 18. मो0 शानू पुत्र इदरीश नि0 सकरी जंगल थाना उझानी, 19. दिनेश शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा नि0 फैन्सी कालोनी कस्बा व थाना वजीरगंज, 20. निजाहिर पुत्र मुस्ताक नि0 जिनहटा थाना बनियाठेर जनपद सम्भल, 21. शेरा खां पुत्र भूरे, 22. नसीम खां पुत्र कसीर अहमद नि0गण मो0 गौस नगर कस्बा सैदपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 143/20 से मु0असं0 164/20 तक धारा 188/269/270 भादवि के अन्तर्गत पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

थाना बिनावर पुलिस द्वारा 07 व्यक्तियों 1. राजीव पुत्र भगवान दास, 2. रेनू पुत्र बाबूराम, 3. रामसनेही पुत्र गंगाराम नि0गण मकरंदपुर थाना भमोरा जनपद बरेली, 4. मदन कुमार पुत्र राम लड़ेते नि0 कालाकुरा थाना मूसाझाग, 5. रामगोपाल पुत्र भाई सिंह नि0 गोटिया, 6. जावेद अख्तर नि0 ग्राम रहमा, 7. सचिन कुमार पुत्र छत्रपाल सिंह नि0 ग्राम पलिया झंडा थाना बिनावर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 74/20 व मु0अ0सं0 75/20 धारा 188/269 भादवि पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 07 व्यक्तियों 1. शिवनारायण पुत्र रामस्वरूप नि0 विजय गढी थाना जरीफनगर, 2. इसरार पुत्र मियांजान नि0 ग्राम दहगंवा थाना जरीफनगर, 3. हरिओम पुत्र वेदप्रकाश नि0 सिरसा खुर्द थाना जरीफनगर, 4. सुनील पुत्र केदारी नि0 महमुररा थाना गुन्नौर जनपद संभल, 5. इंद्रपाल पुत्र ओमपाल नि0 गंगुरू थाना गुन्नौर जनपद संभल, 6. शाहरुख पुत्र अफसर नि0 ग्राम रसूलपुर थाना जरीफनगर, 7. नबी अहमद पुत्र रईस अहमद नि0 दहगंवा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 71/20 धारा 188/269 भादवि पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

थाना सहसवान पुलिस द्वारा नसरुल्लागंज तिराहे के पास से स्कूटी पर बीड़ी व माचिस के कार्टन लेकर बिक्री हेतु भ्रमण करते हुए पुत्तन पुत्र मोहम्मद हुसैन नि0 मोहल्ला नवादा कस्बा व थाना सहसवान को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 154/20 धारा 188269/270 भादवि पंजीकृत करते हुए स्कूटी नं0 DL11SR 6093 को अन्तर्गत धारा 207 मोटर वाहन अधि0 के सीज किया गया ।

उक्त अभियान के अन्तर्गत ही विभिन्न थानाक्षेत्रों से कुल 99 दोपहिया वाहनों एवं 09 चार पहिया वाहनों को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *