BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 23.05.2020 को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग के दौरान 150-150 ग्राम (कुल 300 ग्राम) नाजायज अफीम समेत 02 नफर अभि0गण 1. आलम, 2. अकरम पुत्रगण केसर कुरैशी नि0 ग्राम हतरा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 207/20 व मु0अ0सं0 208/20 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी दातागंज सत्येन्द्र कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष उसावा प्रयागराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 73/20 धारा 147/149/302/307/323/504/506/341 भादवि व 7 क्रिमिनल लॉ एमेडमेन्ट एक्ट व 3(2)(V)/3(1) एससी/एसटी एक्ट के वांछित अभियुक्त श्यामपाल उर्फ श्यामवीर पुत्र जगदीश यादव नि0 बुधुआ नगला थाना उसावा जनपद बदायूं को खुद के ट्यूबवैल से गिरफ्तार करते हुए निशांदेही पर आला कत्ल 01 लाठी बरामद की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना अलापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 144/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त रियाजुल पुत्र रहीसुल नि0 वार्ड नं0 6 कस्बा सखानू थाना अलापुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना मुजरिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 33/20 धारा 308/452/326/324/323504/506 भादवि के वांछित अभि0गण 1. मुनेन्द्र पुत्र जण्डैल सिंह, 2. जयवीर पुत्र रामौतार नि0गण ग्राम सब्दलपुर थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *