बदायूँ :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 18.06.2020 को थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. कल्लू पुत्र हेतराम नि0 मुगर्रा थाना फैजगंज बैहटा, 2. विनोद पुत्र चन्द्रभान, 3. चन्द्रभान पुत्र छोटेलाल नि0गण ग्राम खेड़ादास थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं, थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 1. धीरेन्द्र पुत्र नरदेव सिंह, 2. कुलदीप पुत्र राजेश्वर नि0गण गिधौल थाना मूसाझाग जनपद बदायूं, थाना उसहैत पुलिस द्वारा आरिफ पुत्र रफीक खां नि0 ग्राम मौजमपुर थाना उसहैत जनपद बदायूं एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुशाहिद पुत्र निराले नि0 मोहल्ला जालंधरी सराय थाना कोतवाली बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
