बदायूँ शिखर

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी एवं जिलाबदर अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 10.07.2020 को थाना बिल्सी पुलिस द्वारा जिलाबदर अभियुक्त रामपाल पुत्र जग्गी तेली नि0 मोहल्ला नं0 5 कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूं को उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन करते हुए सिरासोल अड्डा कस्बा बिल्सी से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 183/20 धारा 3/10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत किया गया । इसके अतिरिक्त थाना बिल्सी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 182/20 धारा 354बी/506/323/336 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त पुष्पेन्द्र पुत्र अमर सिंह नि0 ग्राम सिद्धपुर चित्रसेन थाना बिल्सी जनपद बदायूं को बैन चौराहे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा कुल 07 व्यक्तियों 1. पवन कुमार पुत्र ऋषिपाल, 2. सत्यपाल पुत्र बादाम सिंह नि0गण ग्राम मोहकमपुर थाना फैजगंज बैहटा, 3. नासिर पुत्र नब्बन शाह, 4. मो0 नवी पुत्र ईशाक मोहम्मद, 5. शोएब पुत्र सिकंदर नि0गण दून्दपुर थाना फैजगंज बैहटा, 6. देशराज पुत्र यादराम, 7. धनुषपाल पुत्र यादराम नि0गण राज टिकौली थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं, थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों 1. सतेन्द्र पुत्र रामचंद्र नि0 मोहल्ला होली चौक वार्ड नं0 11 कस्बा व थाना वजीरगंज, 2. इदरीश पुत्र सिकंदर नि0 मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नं0 7 कस्बा व थाना वजीरगंज, 3. इरफान खान पुत्र मुख्त्यार खान, 4. सलमान पुत्र मुख्त्यार खान नि0गण ग्राम सैदपुर थाना वजीरगंज, 5. नन्हे पुत्र शिशुपाल नि0 जूल्हेपुरा थाना वजीरगंज, 6. विवेक पुत्र रघुनन्दन नि0 बैहटरा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं एवं थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 1. दयाराम पुत्र प्रेमीराम नि0 ग्राम गोठा थाना आंवला जनपद बरेली, 2. दाताराम पुत्र पोशाकी नि ग्राम बर्नीघाट थाना बिल्सी जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *