बदायूँ शिखर
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 23.07.2020 को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 263/20 धारा 147/148/149/302/323/504/506 भादवि के वांछित अभि0गण 1. नफीस, 2. लतीफ, 3. हफीज पुत्रगण इन्कार नि0गण ग्राम बगरैन थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना बिल्सी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 177/20 धारा 304/324/323 भादवि के वांछित अभियुक्त अरविन्द कुमार पुत्र स्व0 सत्यपाल नि0 ग्राम धनौली थाना बिल्सी जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 174/20 धारा 377/323/504/506 भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त अंकित उर्फ टिग्गी पुत्र नन्दलाल नि0 चन्दोई थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 212/20 धारा 306 भादवि में तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मोहम्मद शारिक नसीरी पुत्र साजिद हुसैन नि0 मोहल्ला फरसोरी टोला थाना कोतवाली बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना उसहैत पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 47/20 धारा 363/366/376/120बी भादवि के वांछित अभियुक्त जितेन्द्र शाक्य पुत्र रामशरण नि0 थरिया थाना मिर्जापुर जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार अभि0गण उपरोक्त सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
