BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 01.11.2019 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 418/19 धारा 363 भादवि के नामित अभि0गण 1. रजत पुत्र रंजीत नि0 जिला अस्पताल बदायूं, 2. शिवम पुत्र विशाल बाबू नि0 मोहल्ला शिवपुरम गली नं0 4 थाना कोतवाली बदायूं एवं थाना बिल्सी पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त रामसेवक पुत्र डोरी लाल नि0 शहजाद नगर थान बिल्सी जनपद बदायूं को गिरफ्तार करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना बिल्सी पुलिस द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. विजयपाल पुत्र पोखराज, 2. नेमसिंह पुत्र साधूराम नि0गण दीन नगर शेखूपुर थाना बिल्सी, 3. गौरव पुत्र ओमपाल सिंह, 4. अनूप कुमार पुत्र हरपाल सिंह नि0गण फतेह नगला थाना बिल्सी, 5. गोविन्द पुत्र गुलजारी लाल नि0 नगला डल्लू थाना बिल्सी जनपद बदायूं, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 व्यक्ति 1. मोइन पुत्र इसराइल नि0 मोहल्ला खंडसारी थाना कोतवाली बदायूं, 2. रिंकल पुत्र छोटेलाल नि0 मोहल्ला जोशी थाना कोतवाली बदायूं एवं थाना सहसवान पुलिस द्वारा मुनेन्द्र पुत्र नत्थू सिंह नि0 ग्राम बडेरिया थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया