बदायूँ शिखर

बदायूं :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 14-08-2020 को थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा कुल 07 व्यक्तियों 1. सुखबीर, 2. ओमवीर पुत्रगण अमर सिंह, 3. नरेश पुत्र कन्हई, 4. सुनीता पत्नी ओमवीर नि0गण ग्राम धर्मपुर टप्पा वैश्य थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, 5. सविता शर्मा पुत्री रामपाल शर्मा निवासी मकान नंबर 480 402 ग्रेटर नोएडा थाना बीटा- 2 गौतमबुद्धनगर 6. लोकेश पुत्र जोगिंदर निवासी ग्राम बांद्रा थाना जरीफनगर तथा 7. अनुज कुमार पुत्र रामकुमार निवासी समसपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं थाना उघैती पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्ति 1. जहीर पुत्र फैयाज, 2. जकी अहमद पुत्र जहीर नि0गण चनी थाना उघैती जनपद बदायूं तथा 3. मुकेश पुत्र महेन्द्र निवासी खंडुवा थाना उघैती जनपद बदायूं, थाना फैजगंज बेहटा पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. अब्बास मियां तथा 2. रहमत मियां पुत्रगण सरदार मियां नि0गण वार्ड नं0- 08 कस्बा व थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, थाना कादरचौक पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. भगवानदास तथा 2. वीरपाल पुत्रगण रामभरोसे नि0गण ग्राम जोरी नंगला थाना कादरचौक जनपद बदायूं, थाना उसावां पुलिस द्वारा शिवम पुत्र श्यामधनी निवासी वार्ड नं0- 07 कस्बा व थाना उसावां जनपद बदायूं तथा थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा मोरपाल पुत्र पोशाकी निवासी भगवतीपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *