बदायूँ शिखर

बदायूं:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/ बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 25-08-2020 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त विक्रम पुत्र ओंकार निवासी ग्राम कोन नगला थाना उसहैत जनपद बदायूँ को मय 20 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 169/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई। उक्त अभियान के अन्तर्गत ही स्थानीय थाना द्वारा एक अभियुक्त रूपराम बहेलिया पुत्र पहलवान निवासी ग्राम नगला सिंम्भू थाना उसहैत बदायूं को मय 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में स्थानीय थाना द्वारा मु०अ०सं० 168/20 धारा 60 आब० अधि० पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी । थाना मुजरिया पुलिस द्वारा अभियुक्त धारा सिंह पुत्र नवाब सिंह निवासी इस्माइलपुर मेंमढ़ी थाना मुजरिया जनपद बदायूं को मय 20 लीटर शराब कच्ची नाजायज व शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना मुजरिया जनपद बदायूं पर मु0अ0सं0 106/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी। थाना बिनावर पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- तोताराम पुत्र भगवानदास एवं 2- सत्यपाल पुत्र कछु राम को अवैध शराब बनाते समय गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों के पास से 60 लीटर नाजायज शराब समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए तथा मौके पर ही करीब 1 कुंतल लहन नष्ट किया गया इस संबंध में थाना बिनावर पर मु0अ0सं0 208/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की गयी । थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त प्रमोद पुत्र कुबेर निवासी कलेक्टर नगला थाना हजरतपुर बदायूं को मय 20 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना हजरतपुर पर मु0अ0सं0 182/20 धारा 60 (2)आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी । थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण 1. मलखान पुत्र डोरीलाल 2. जहूर हसन पुत्र मुंशी नि0 गण ग्रा0 सिवाया हामिदपुर थाना कादरचौक बदायूँ को मय दो प्लास्टिक की जरीकेनो मे 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सबंध में थाना कादरचौक पर मु0अ0सं0 -198/2020 व 199/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी । थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त चेतराम पुत्र रोहन निवासी मर्रई थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को मय 15 लीटर कच्ची शराब के गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 236/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *