बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तगण के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 17-01-2021 को *थाना सहसवान पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 20/21 धारा 147/149/323/307/504/506 भादवि मे वांछित अभि0गण 1. मैदान सिंह पुत्र बुद्दि सिंह, 2. अनिल पुत्र मैदान सिंह, 3. मोहन सिंह पुत्र दीवान सिंह, 4. सिप्पटर सिंह पुत्र दीवान सिंह, 5. भूपेन्द्र सिंह पुत्र पान सिंह नि0गण ग्राम कुलचौरा थाना सिविल लाइनज जनपद बदायूं तथा 6. सीमा पत्नी सत्यपाल सिंह निवासी ग्राम सिलहरी थाना सहसवान जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । *थाना अलापुर पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 388/20 धारा 302/504 भादवि मे वांछित अभियुक्त अब्दुल हक पुत्र अन्ने खां निवासी वार्ड नं0 17 मोहल्ला किरा कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं को 01 अवैध तमंचा 315 बोर समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 19/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना जरीफनगर पुलिस* द्वारा कुल 08 व्यक्तियों 1. चौब सिंह पुत्र साधूराम, 2. राजवीर पुत्र रोहन सिंह निवासी ग्राम मोहल्ला खागी कस्बा व थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, 3. मुकीम अहमद, 4. अब्दुल रहमान, 5. मुशीर अहमद पुत्र रफीक अहमद, 6. अय्यूब पुत्र भूरे, 7. कौसर अली तथा 8. मनु पुत्रगण सैयद अली नि0गण कस्बा दहगवा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, *थाना बिल्सी पुलिस* द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. होरीलाल पुत्र घासीराम, 2. अंगनलाल पुत्र बदन सिंह नि0गण ग्राम सिरासौल पट्टी कुंवर सहाय थाना बिल्सी जनपद बदायूं, 3. केशव, 4. राघवेन्द्र सिंह पुत्रगण नत्थू सिंह तथा 5. संजीव पुत्र जयपाल सिंह नि0गण ग्राम दविहारी थाना बिल्सी जनपद बदायूं, *थाना सहसवान पुलिस* द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. सबलू, 2. आसिफ तथा 3. वसीम पुत्रगण मुनाजिर नि0गण मोहल्ला नवादा थाना सहसवान जनपद बदायूं को संबंधित एनसीआर न0 14/21 धारा 323/504/506 भादवि मे गिरफ्तार किया गया । *थाना उसहैत पुलिस* द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. अजीम हसन पुत्र इरफान हसन तथा 2. अजय वर्मा पुत्र रामविलास वर्म नि0गण वार्ड नं0- 10 कस्बा व थाना उसहैत जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।