बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी, निष्कर्षण व क्रय-विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत सोमवार को थाना कादरचौक पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण करते हुए अभियुक्त रामप्रसाद पुत्र तेजराम नि0 ग्राम भोजपुर नारायणपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूं को मौके से कुल 20 लीटर शराब, 200 ग्राम यूरिया व शराब बनाने के विभिन्न उपकरण तथा 01 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 19/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 20/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
थाना उझानी पुलिस द्वारा दिनांक 17/18.01.2021 की रात्रि में गश्त के दौरान ग्राम बनगंवा-बसोमा रोड से 01 नाजायज तमंचा देशी 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस बरामद करते हुए अभियुक्त निशान्त सिंह पुत्र किशनपाल सिंह नि0 ग्राम बनगंवा थाना उझानी जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 31/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए अभियुक्त छोटे लाल उर्फ चुकन्नी पुत्र नंदकिशोर नि0 ग्राम लाभारी थाना हजरतपुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 13/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।