BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 27.11.19 को थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त दरियाव पुत्र गुलजारी सिंह निवासी दीनापुर थाना मुजरिया जनपद बदायूं संबंधित वाद संख्या 1194 /19 धारा 395/ 397 आईपीसी को गिरफ्तार किया गया । थाना उघैती पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तगण 1- हरद्वारी पुत्र नंदराम 2-. दिलीप पुत्र रामलाल उर्फ सत्यपाल निवासीगण सोनियाखेडा थाना उघैती जनपद बदायूं को संबंधित मु0अ0सं0 65/19 धारा 304/323/506 भादवि को ग्राम सोनिया खेड़ा हल्का नंबर 1 से गिरफ्तार किया गया थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त देवेन्द्रपाल सिह पुत्र श्री ओमकार सिह निवासी ग्राम गुलडिया थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ सम्बन्धित प्रकीर्ण वाद संख्या 962/19 धारा 125(3) द0प्र0सं0 नियत दिनांक 02/10/20 न्यायालय श्रीमान कुटुम्ब न्यायालय बदायूँ को घर से गिरफ्तार किया गया । तथा 02 नफर वारण्टी अभियुक्त 1- रिषीपाल पुत्र रामभरोसे नि0ग्राम देवामई थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ वाद संख्या 1584/18 धारा 138 विधुत अधिनियम ता0पेशी 6/02/20 2- अभि0 सुरेन्द्र पुत्र नौवत सिहं नि0 ग्राम रायपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ सम्बन्धित वाद संख्या 1696/20 धारा 138 B विधुत आधिनियम को गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के अन्तर्गत थाना थाना फै०बेहटा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सुमित चौहान पुत्र धर्मवीर नि० सीकरी थाना फै० बेहटा जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया। थाना उसैत पुलिस द्वारा 08 नफर अभियुक्तों 01- खुशीराम पुत्र फूल सिंह 02- मोर सिंह पुत्र रतिराम निवासी रिजौला थाना उसैत बदायूं 03- कुवर पाल पुत्र सूबेदार 04- भूरे पुत्र रामप्रसाद नंबर 05- तेजपाल पुत्र भूरे 06- खुशीराम पुत्र पुत्र फूल सिंह निवासी गण ने सिंम्बू नगला थाना उसैत बदायूं 07- हरनाम पुत्र भोजराज नंबर 08- जयपाल पुत्र मुरली निवासी गण माधुरी नगला थाना उसैत जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त शरीफ खान पुत्र रफीक खान निवासी मोहल्ला कबूल पुरा गोटिया थाना कोतवाली जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया मूसाझाग पुलिस द्वारा 03 नफर अभि0 1- सुरेश सिह पुत्र महेन्द्र सिह निवासी नगर पंचायत गुलडिया थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ 2. वीरेन्द्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी लखनपुर थाना सिविल लाइन जनपद बदायूँ 3- तोता राम पुत्र रामपाल नि0ग्राम गिधौल थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।