बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन मे अवैध शस्त्र क्रय/विक्रय/तस्करी/रखने वाले अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 27.05.2021 को *थाना बिल्सी पुलिस* द्वारा 02 अभि0गण 1. नीरज यादव पुत्र तुर्रम सिंह नि0 ग्राम बादशाहुपर थाना बिल्सी जनपद बदायूं 2. रोहिताश पुत्र रामचन्द्र नि0 ग्राम बमैड थाना बिल्सी जनपद बदायूं को दो अवैध तमन्चे 315 बोर व 02 कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 243/21 व मु0अ0सं0 244/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तथा *थाना बिसौली पुलिस* द्वारा अभियुक्त भूपेन्द्र पुत्र कल्यान नि0 ग्राम सुजानपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं को एक अवैध चाकू समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 203/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
