बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब/शस्त्र/अपराध व अराधियों के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 25.06.2021 को *थाना सिविल लाइन पुलिस* द्वारा अभियुक्त राकेश पुत्र
रघुनाथ पाल नि0 गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद बदायूं को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 240/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत, *थाना कादरचौक पुलिस* द्वारा अभियुक्त गोपाल पुत्र नन्हेलाल नि0 ग्राम गढिया गंगवार थाना कादरचौक जनपद बदायूं को एक प्लास्टिक की कैन में 10 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने का उपकरण समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 168/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत तथा *थाना बिसौली पुलिस* द्वारा अभियुक्त संजय कुमार पुत्र छुट्टन नि0 ग्राम भानपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं को 20 पव्वे अवैध देशी शराब समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 248 /21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त अभियान मे ही *थाना फेजगंज बेहटा पुलिस* द्वारा 06 अभि0गण 1. तारीख खा पुत्र नवी यूनुस 2. हैदर पुत्र सफदर 3. जियाउद्दीन पुत्र फखरुद्दीन 4. मैसूर पुत्र सफदर 5. नसीम पुत्र शहीद नि0गण ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं 6. फिरोज पुत्र रियाज इलाहा नि0 ग्राम गूलड गांव थाना आंवला जिला बरेली को 05 रास गोवंश पशु बैल व 02 पिकअप लोडर समेत गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 176/21 धारा 3/5क/8 सीएस एक्ट व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
