BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 25-12-19 को थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभि0गण 01. रविन्द्रपाल पुत्र शान्ति प्रसाद सम्बन्धित वाद सं0 5782/18 धारा 138बी भादवि, 02. दुर्गेश पुत्र कन्हईलाल सम्बन्धित वाद सं0 5780/18 धारा 138बी भादवि तथा 03. रमेश वर्मा पुत्र रामचन्द्र सम्बन्धित वाद सं0 5783/18 धारा 138बी भादवि समस्त निवासीगण ग्राम बेला थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियान के अन्तर्गत ही
थाना मुजरिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 141/19 धारा 308,323,325,506,447 भादवि में वांछित अभि0गण 01. मुलायम सिंह पुत्र श्री मदनलाल, 02. डालचंद पुत्र छोटेलाल तथा 03. शंकरलाल पुत्र श्री चिरौंजी निवासी गण ग्राम मुरसान नंगला थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्ति 01. ताराचंद्र पुत्र मोहनलाल निवासी जैतपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, 02. योगेन्द्र उर्फ कुन्नू पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी वार्ड नं0 5 कस्बा व थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं तथा 03. सुरेंद्र पुत्र चेतराम निवासी गंगोली थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया


