बदायूं : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभि0गण के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.06.2021 को *थाना उझानी पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 276/21 धारा 354/323/120बी/506
भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त राजीव उर्फ लटूरी पुत्र निरोत्तम निवासी ग्राम ग्राम बुटला दौलत थाना उझानी जनपद बदायूं तथा *थाना कोतवाली पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 303/21 धारा 420/406/504/506/411 भादवि मे वांछित अभियुक्त गोपाल पाठक पुत्र सुरेश पाठक निवासी गरआ मझरा थाना दातागंज जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत *थाना उसावाँ पुलिस* द्वारा कुल 08 व्यक्तियों 1. मंगली, 2. सुखपाल पुत्रगण ओमकार, 3. धर्मवीर 4. राजीव पुत्रगण नरेशपाल नि0गण ग्राम नगरिया अभय थाना उसावां जनपद बदायूं, 5. गिरीश पुत्र खुशीराम, 6. सरस्वती पत्नी गिरीश, 7. नेत्रपाल पुत्र खुशीराम तथा 8. लक्ष्मी पत्नी नेत्रपाल नि0गण ग्राम मनसा नंगला थाना उसावां जनपद बदायूं, *थाना कादरचौक पुलिस* द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. ओमपाल पुत्र भोजराज, 2. दानसिंह पुत्र हीरालाल नि0गण ग्राम किसूपुरा थाना कादरचौक जनपद बदायूं, 3. कमल पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम की खुंडवारा थाना कादरचौक जनपद बदायूं तथा 4. अखिलेश पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम टिकुरी नंगला थाना सिकंदरपुर वैश्य जनपद कासगंज, *थाना मुजरिया पुलिस* द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. अतुल पुत्र लाल सिंह तथा 2. बिहारीलाल पुत्र घासीराम नि0गण धुरी नंगला थाना मुजरिया जनपद बदायूं तथा *थाना उसहैत पुलिस* द्वारा धर्मवीर पुत्र सुम्मेरी निवासी मिढ़ाई नंगला थाना उसहैत जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।