Budaun Shikhar
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में लॉकडाउन के नियमों एवं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 05.04.2020 को थाना सहसवान पुलिस द्वारा कुल 04 व्यक्तियों 1. राशिद पुत्र ताहिर नि0 मोहल्ला चौधरी कस्बा व थाना सहसवान, 2. शकील पुत्र रसीद नि0 मोहल्ला नसरुल्लागंज कस्बा व थाना सहसवान, 3. दिनेश पुत्र रमेश नि0 मोहल्ला मिर्जापुर सोरांव कस्बा व थाना बिल्सी, 4. शाहिद पुत्र हरचंद अली पुत्र नि0 मोहल्ला रुस्तम टोला कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूं को बिना किसी आवश्यक कार्य के बाहर घूमते हुए गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 188/269/270/271 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा जा रही है ।
थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 1. कर्रू पुत्र मुलायम सिंह नि0 भोजीपुरा पावई थाना जरीफनगर, 2. नरेन्द्र यादव पुत्र बल्लू उर्फ बलवीर सिंह नि0 नाधा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण बिना किसी आवश्यक कार्य के बाहर घूमते पाये गये थे जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 58/20 धारा 188/269/270/271 भादवि व मु0अ0सं0 59/20 धारा 188/269/270 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा न्याज मौ0 इन्टर कालेज भूड बिसौली के पास बिना किसी आवश्यक कार्य के घूम रहे लईक पुत्र असमईल नि0 भूड बिसौली थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 74/20 धारा 188/269 भादवि पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।


